(दिल की बातें ep- 2)
मेरी आखरी चाहत ही तू थी-
मैं तेरे जिस्म से नहीं तेरी रूह से प्यार करता था!
तेरा एक बार क मुस्कुराना मेरे सारे गम दूर कर देता था!
इस जहां में मैंने मां, बाप, भाई बहन के बाद एक तुझसे ही प्यार किया थ!
लेकिन मुझे क्या पता था तू तो खुद हवास की प्यासी थी😔!
इसलिए सीधा तो किसी और के पास चली गई सीधा यह बोलकर कि तुझे कोई और अच्छा मिल गया!
- saksham gairola

0 Comments